जीपीएस में जीनियस उत्सव वेदा-24 का जीनियस कार्निवल के साथ समापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में जीनियस उत्सव वेदा-24 का जीनियस कार्निवाल के साथ समापन हो गया। कार्निवल के उद्घाटन अवसर पर सोपास प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पणिक्कर, एलकेजी ग्रैंड एवेन्यू के डायरेक्टर निपुण गोठी, पारुल गोठी, बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिरीष कोठरी, सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज, मां नर्मदा कॉलेज के संचालक दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।

इस कार्निवल में पेरेंट्स तथा विद्यार्थियों द्वारा खान पान स्टाल एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गेम्स के स्टाल लगाए गए थे जिसके जजमेंट के लिए बलजीत कौर सोखी, हेमा पुरोहित, अनीता अग्रवाल, राज सैनी, इंदु चौरसिया, अर्चना अग्रवाल उपस्थित रहीं। सभी अतिथि एवं जज का स्वागत संचालकद्व जाफर एवं मनीता सिद्दीकी तथा प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। अतिथियों एवं निर्णायक मंडल ने तिरंगे कलर के गुब्बारे आसमान में छोड़कर कार्निवल का शुभारम्भ किया। कार्निवाल में जहां स्टूडेंट्स ने मंच पर अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी वहीं पेरेंट्स सिंगिंग कॉम्पिटिशन के विजेता चंद्रेश मालवीय, संजय पुरकर, सराठे ने अपना सिंगिंग का हुनर दिखाया।

स्टूडेंट्स द्वारा दी गई कराते की प्रस्तुति और टोक्यो ओलम्पिक में मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों को ट्रिब्यूट की प्रस्तुति के साथ ही स्कूल में होने वाले सभी स्पोट्र्स के शानदार प्रस्तुति को खूब पसंद किया। डांस प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों ने अपने डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंच पर पेरेंट्स के गेम्स हुए वहीं टीचर्स द्वारा लगाए गेम्स आर्चरी, मटकी फोड़, भूल भुलाईया, रिंग गेम, गिलास फोड़ गेम, माइंड गेम्स, आदि बहुत पसंद किये गए। खान पान स्टाल खस्ता चाट, आलू बड़े, समोसे, दावेली, ढोकला, लौकी का हलवा, गाजर का हलवा, दही बड़ा, केक, आइसक्रीम, फुलकी, सीर खुरमा, गुलाब जामुन, कस्टर्ड, इडली, मोमोस, वर्फ का गोला, स्वीट कॉर्न, सेंडबिच, कप केक,भेल, मंगोड़े, छोले चाट, केन्डी, कचौड़ी, एवं अन्य खान पान स्टाल में से निर्णायक ने स्पाइसी एवं साल्ट तथा स्वीट केटेगरी से पहला, दूसरा एवं तीसरा एवं सांत्वना का निर्णय दिया।

सभी विजेताओं को अतिथियों एवं निर्णायको द्वारा पुरस्कृत किया। कार्निवाल का समापन स्कूल बैंड पर राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस जीनियस उत्सव के साथ हज जीनियस कार्निवाल को समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्निवाल का संचालन खुशी सिद्दीकी ने किया और उनका साथ शहर के जाने माने एंकर राकेश दुबे ने बखूबी निभाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!