जर्मनी ने द्विपक्षीय हॉकी सीरीज 2024 के पहले मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 2-0 से हराया

Post by: Rohit Nage

Germany defeated Indian men's hockey team 2-0 in the first match of Bilateral Hockey Series 2024.

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बुधवार को यहां प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता जर्मनी के खिलाफ द्विपक्षीय हॉकी सीरीज 2024 के पहले मैच में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।

जर्मनी के लिए हेनरिक मर्टगेंस (4′) और लुकास विंडफेडर (30′) ने गोल किया। विशेष रूप से, राजिंदर सिंह ने इस मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए पदार्पण किया। जर्मनी ने मैच की शुरुआत से ही भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और चौथे ही मिनट में हेनरिक मर्टगेंस ने गोल कर मेहमान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। क्वार्टर के आधे समय में, भारत ने जर्मन हाई प्रेस को दरकिनार करने के लिए गेंद को तेजी से घुमाना शुरू किया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वरुण कुमार बराबरी करने में असफल रहे। जर्मनी ने पहले क्वार्टर 1-0 से अपने पक्ष में कर लिया।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और जर्मनी को बैकफुट पर धकेल दिया। दबाव के कारण भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन संजय, अमित और हरमनप्रीत मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। क्वार्टर में तीन मिनट बचे होने पर, भारत को पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया, लेकिन जर्मन गोलकीपर जोशुआ ओनीक्यू ननाजी ने हरमनप्रीत के शॉट को नाकाम कर खेल में अपनी बढ़त बनाए रखी। जर्मनी ने हाफ के आखिरी मिनट में जवाबी हमला शुरू किया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे लुकास विंडफेडर ने गोल में बदलकर जर्मनी को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने बाकी बचे दो क्वार्टर में वापसी की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और अंत में जर्मनी ने 2- 0 से मैच अपने नाम कर लिया।

error: Content is protected !!