6 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह कराये

इटारसी। महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम जमानी के तत्वावधान में आज 28 फरवरी, रविवार को 6 जोड़ों का विवाह संस्कार वैदिक पद्धति से संपन्न कराया। विवाह संस्कार होशंगाबाद गुरुकुल के आचार्य अनिल शास्त्री एवं आश्रम जमानी के व्यवस्थापक आचार्य सत्यप्रिय ने संपन्न कराया। नवविवाहित जोड़ों को शालिग्राम चौधरी ने मंगलसूत्र एवं आर्य समाज छिंदवाड़ा ने सात बर्तन उपहार स्वरूप दिए। इसके पश्चात लगभग 500 अतिथियों को एवं जोड़ों के साथ आए रिश्तेदारों को भोजन करवाया। कार्यक्रम में बालकृष्ण मालवीय, सुखराम कुमरे, अखिल दुबे, राम अवतार, आशीष चौधरी, हेमंत दुबे एवं नवीन का विशेष योगदान रहा।
TAGS Hot News