इटारसी। देश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है साफ-सफाई। जब आप अपने घरों या आसपास के मोहल्लों को साफ रखेंगे तो पूरा देश खुद ही पूरा साफ हो जायेगा। यह जरूरी नहीं की आप किसी संस्था से ही मिल कर ही भारत को स्वच्छ कर सकते हैं, बल्कि आप एक आम नागरिक की तरह भी इसमें सहयोग कर सकते है। अगर आप भी चाहते हैं कि अपना शहर साफ-सुथरा रहे और आपके स्वयं के साथ यहां के नागरिक भी बीमारियों से बचे रहें तो आप भी यह कर सकते हैं।
एप्लीकेशन की मदद से ऐसे साफ करें अपना मोहल्ला
भारत सरकार ने एक एप्लीकेशन जारी की है जिसका नाम है Swachhata-MoHUA app जिसकी मदद से आप अपने मुहल्ले या फिर कहीं की गंदगी की सफाई करा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Swachhata-MoHUA app Download करना होगा।
Swachhata-MoHUA app ऐसे use करें
Swachhata-MoHUA app Download करने के बाद आपको इसे open करना है। open करते ही आपको सबसे पहले Language Choose करने को बोला जायेगा, आप अपना सहूलियत के अनुसार Language Choose कर लेें। Swachhata-MoHUA app, 8 भाषा में open कर सकते है।
Language Choose करने के बाद आपको Mobile number Enter करना है। आप अपना Mobile number Enter करने के बाद Next पर Click कर दें।
अब आपके Mobile number पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को Enter कर Next के Button पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपका Mobile number Verified हो जायेगा।
उसके बाद आपसे Location पूछा जायेगा की आप किस Location में रहते है। बस आपको Allow के Boutten क्लिक करने होंगे। अगर Automatic GPS नहीं लेता है तो आप Manual अपना Location Enter कर सकते है।
इतनी सारी Process करने साथ ही आपका प्रोफाइल Ready हो जायेगा और आप इसे Open कर सकते है।
अगर आपको कही गंदगी या कचरा दिखे तो आपको बस New पर क्लिक करना होगा, न्यू बटन आपको सबसे नीचे देखने को मिलेगा।
जब आप न्यू पर क्लिक करेंगे तब आपको Camera Allow को करना होगा। Allow करते ही आपका कैमरा ओपन होगा। कैमरा से आप एक फोटो लें और उसकी मदद से शिकायत रजिस्टर्ड कर दें।
शिकायत होने के कुछ दिन बाद उस स्थान की सफाई नगरपालिका द्वारा कर दी जाती है। इस एप की मदद से आप नजदीक के टॉयलेट को सर्च भी कर सकते हैं।
हर समस्या का होगा समाधान
आप अपने आसपास की गंदगी से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से नगर पालिका प्रशासन को अवगत करा सकते हैं। जैसे यदि आपके यहां शौचालय से गंदगी बाहर आ रही, सीवरेज या पानी का ओवरफ्लो हो रहा, कहीं मवेशी की मौत हो गयी और उठाया नहीं जा रहा, कचरे की पेटी साफ नहीं हुई, शौचालय साफ नहीं, उनमें बिजली और पानी नहीं, सड़क पर पानी जमा है, निर्माण सामग्री रोड पर पड़ी है। इस तरह की कई सारी जानकारी इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रशासन को देकर उनका निराकरण कराया जा सकता है।
सबका सहयोग जरूरी
इस एप को ज्यादा लोगों तक शेयर करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ें और स्वच्छ सर्वेक्षण की परीक्षा में अपने शहर को अव्वल हाने में पूरी भागीदारी दें, लोगों को स्वछता का मतलब समझाएं, और उनसे भी बोलें कि वो भी इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगो को बतायें तभी आपका, हमारा शहर स्वच्छ होगा।