कोरोना की वैक्सीन लगवाएं, आकर्षक इनाम पाएं

कोरोना की वैक्सीन लगवाएं, आकर्षक इनाम पाएं

इटारसी। सिंधी समाज वैक्सीन लगवाने वालों का ड्रा निकालेगा और ड्रा में जिनकी पर्चियां निकलेंगी उनको प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान करेगा। पूज्य पंचायत सिंधी समाज की ओर से दी गई जानकारी में गोपाल सिद्धवानी ने बताया कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों से एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को सिंधी भवन, सिंधी कालोनी गली नंबर 4 में बने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगाने का कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने वैक्सीनेशन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने लक्की ड्रॉ कराने का निर्णय लिया है। ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार 3101 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2101 रुपए, और तृतीय पुरस्कार ’1101 रुपये रखा गया है। समाज ने उन लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया है जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवायी

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!