मार्च माह से ही हीटवेव के लिए हो जाईये तैयार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। इस वर्ष मार्च माह से ही हीटवेव का सामना करने को तैयार हो जाईये। मौसम विभाग की मानें तो मार्च की शुरुआत में ही हीट वेव का सामना करना पड़ सकता है और इस दौरान तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में मार्च की शुरुआत में ही हीट वेव चलने से गर्मी का प्रकोप महसूस होने लगेगा और यहां तक कि कुछ राज्यों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा। अभी फरवरी का आधा से अधिक माह बीत चुका है और दिन का तापमान बढऩे लगा है। ऐसे में मार्च की शुरुआत में गर्मी तेज होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में मौसम मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ से नियंत्रित होता है। चूंकि 29 जनवरी के बाद से इस क्षेत्र में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ है, इसलिए तापमान में काफी वृद्धि हुई है। कुछ कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाडिय़ों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान पहले से ही बढ़ रहा है और पारा मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिम भारत के एक या दो मौसम संबंधी उपखंडों में 40 डिग्री सेल्सियस और उससे ऊपर तक चढ़ सकता है।

यहां मध्यप्रदेश के मध्य में बसे इटारसी नगर की बात करें तो आज दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। आगामी दिनों में इसके करीब पांच दिनों तक ऐसे ही रहने के आसार हैं। रविवार से इसमें आंशिक वृद्धि दर्ज होगी तथा मंगलवार से यह 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बुधवार को आंशिक और गुरुवार को थोड़े बादल छाये रह सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!