हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों में राशि का शीघ्र वितरण कराएं

हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरणों में राशि का शीघ्र वितरण कराएं

होशंगाबाद। हितग्राहीमूलक योजनाओं के बैंकों को प्रेषित प्रकरणों में तत्परता से स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई की जाए, ताकि हितग्राहियों को समय पर लाभान्वित किया जा सके। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Hoshangabad Neeraj Kumar Singh) ने जिले में संचालित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (District Level Bankers Coordination Committee) की बैठक में बैंकवार विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लाभांवित हितग्राहियों को ऋण राशि जमा करने के प्रेरित करें ताकि योजना के तहत हितग्राहियों को पुनः ब्याज मुक्त कार्यशील पूंजी का लाभ मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी बैंक पूरी गंभीरता से कार्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने आजीविका मिशन, नगर पालिका, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,  मत्स्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों के प्रकरणों में त्वरित स्वीकृत एवं वितरण की कार्रवाई करें। समस्त बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि वें सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, डीडीएम नाबार्ड नरेश तिजारे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रमेश हिले सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!