कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश नर्मदापुरम। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का संतुष्ठिपूर्वक निराकरण कराएं।
यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (neeraj kumar Singh) ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट में सीएम हेल्पलाइन (cm helpline) के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी तहसीलदार ,जनपद सीईओ एवं सीएमओ नगरपालिका को भी प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया हैं। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का भी निराकरण कराएं। उन्होंने स्वामित्व योजना की समीक्षा कर निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशानात्मक कार्यवाही की जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने सीएम किसान कल्याण योजना के किसानों की अभियान चलाकर ई केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए सभी तहसीलदारों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन की भी विस्तार से समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।