इटारसी। प्रायवेट स्कूलों के संगठन (Organization of Private Schools) सोपास (SOPAS) के पदाधिकारियों ने आज जिला डीईओ (DEO), डीपीसी (DPC) और बीआरसी (BRC) से मुलाकात करके शिक्षा के अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) की स्कूलों को मिलने वाली रुकी राशि दिलाने की मांग के साथ अशासकीय और शासकीय स्कूलों के मद में भेदभाव नहीं करने, आरटीई के प्रपोजल का सरलीकरण, पांचवी और आठवी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने सहित करीब एक दर्जन मांगों पर चर्चा की।
सोपास के संगठन मंत्री रवि राजपूत व जिला अध्यक्ष राजेश दुबे के नेतृत्व में आज संगठन के पदाधिकारियों ने डीईओ शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन, डीपीसी अजय कुमार कुम्भारे व बीआरसी आनंद शर्मा से चर्चा की और आरटीई राशि मिलने में आ रहे अवरोधों की जानकारी ली। अधिकारियों ने आश्वासन दिया अतिशीघ्र 20-21 की बची व 21-22 की राशि का वितरण होगा। साथ ही 5-6दिनों में 5 वी और 8 वी बोर्ड के परिणाम आने की संभावना बताई।
बीआरसी ने कुछ स्कूलों के शपथ पत्र और फीस स्ट्रक्चर(Fee Structure) जो नहीं दिये गये हैं, उसे तुरंत जमा करने का आग्रह किया ताकि कार्य को गति दी जा सके। इस अवसर पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत, मोहनलाल गौर, मुकेश, एचजी शुक्ला, जिला प्रवक्ता आलोक गिरोटिया व अन्य स्कूल संचालक भी उपस्थित थे।