जन आशीर्वाद यात्रा में मिल रहा जन-जन का आशीर्वाद : गुर्जर

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) न्यास कालोनी (Nyas Colony) के सभागार में आज सुबह 1 पत्रकारों से चर्चा में यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर (Banshilal Gurjar) ने बताया गुरुवार को यात्रा का 17 वॉ दिन है। यात्रा के माध्यम से प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और देश और प्रदेश की तरक्की के लिए भाजपा सरकारों द्वारा किये गए नवाचार और समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं से मिले, लाभ से आम आदमी का जीवन कितना सुगम हुआ है, इसे लेकर हम यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जा रहे हैं। यात्रा की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांव और शहरों से गुजर रही यात्रा को जन-जन का आशीर्वाद मिल रहा है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

4 सितंबर को नीमच (Neemuch) से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने यात्रा को हरी दिखाकर यात्रा को रवाना किया था। यात्रा उज्जैन-नर्मदापुरम संभाग (Ujjain-Narmadapuram division) के 12 जिलों की 44 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। 17 दिन इस यात्रा को हो चुके हैं। इन 17 दिनों में भारी बारिश के बीच भी हजारों की संख्या में जनसैलाब यात्रा के स्वागत और सभाओं को सुनने के लिए उमड़ा। हर विधानसभा क्षेत्र में देर रात तक स्वागत के लिए हजारों महिलाओं की मौजूदगी ने यात्रा को और अधिक ऊर्जा से भर दिया। 22 सितंबर को यात्रा 2200 किमी का सफर कर बुधनी (Budhni) में विराम लेगी। समापन 25 सितंबर को भोपाल (Bhopal) के जम्हूरी मैदान में होगा।

यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जनसभा को संबोधित करेंगे। यात्रा गुरुवार को इटारसी (Itarsi) से शुरू होकर शाहगंज (Shahganj) में पड़ाव लेगी। पत्रकारवार्ता में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, यात्रा सह प्रभारी डॉ तेजबहादुरसिंह चौहान, विजय अटवाल, यात्रा जिला प्रभारी भरत सिंह राजपूत, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सचिन सक्सेना संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, जिला मीडिया प्रभारी अमित माहला, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे आदि मौजूद रहे।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!