
बांद्राभान के वृद्ध आश्रम में सिलाई मशीन और वस्त्र भेंट किये
इटारसी। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि शुक्ला भोपाल एक दिवसीय प्रवास पर जिले में आयी।
उन्होंने क्लब प्रेसिडेंट श्रीमती सविता आर साहू के साथ बांद्राभान के आश्रम वृद्ध आश्रम में पहुंचकर एक सिलाई मशीन भेंट की एवं वृद्धजनों को गर्म कपड़े प्रदान किए। संचालिका निर्मला माथकर ने श्रीमती शुक्ला का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पीडीसी मधु सरन भोपाल, इनरव्हील सचिव मीना अग्रवाल एवं सदस्य निशा साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
CATEGORIES Narmadanchal