किशोरी से छेड़छाड़, शिकायत पर मामला दर्ज
इटारसी। सिटी पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि 1 अप्रैल की सुबह 11: 30 जब वह घर में पढ़ाई कर रही थी, तभी उसके घर में 4 साल पहले किराए से रहने वाले आरोपी रवि ने घर में आकर पहले हंसी मजाक की, इसके बाद छेडख़ानी कर दी।
किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोसी जमा हो गए, इस बीच मौका पाकर आरोपित भाग गया, जाते हुए उसने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 354-ख, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
CATEGORIES Crime News