गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने किया विश्व धरोहर भीम बैठका का भ्रमण

इटारसी। विश्व बैंक परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधि के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा के निर्देशानुसार भूगोल विभाग अध्यक्ष तरुणा तिवारी के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत 25 छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण हेतु विश्व धरोहर भीम बैठका का भ्रमण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने बताया कि यह भ्रमण छात्राओं के पाठ्यक्रम के लिए बहुत ही उपयोगी है। यहां पर छात्राओं ने आदि मानव द्वारा निर्मित गुफाएं, शैल चित्र, शैलाश्रय, चट्टानें, अभिलेख आदि का अवलोकन किया। भूगोल विभाग की तरुणा तिवारी ने कहा कि यहां पर अन्य पूरावशेष भी मिले हैं जिनमें प्राचीन किले की दीवार, लघु स्तूप,पाषाण निर्मित भवन, सुंग गुप्तकालीन अभिलेख, शंख अभिलेख और परमार कालीन मंदिर के अवशेष भी यहां मिले हैं। इस शैक्षणिक दल में डॉ. मुकेश विष्ट, अमित कुमार डॉ. नेहा सिकरवार उपस्थित थे।