नवीन राष्ट्रीय युवा नीति हेतु गोष्ठी में गर्ल्स कालेज की छात्राओं ने दिये सुझाव

Rohit Nage

इटारसी। विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 एवं 13 जनवरी 2023 को होने वाली युवा संवाद एवं युवा समागम के अवसर पर युवाओं के लिए नयी युवा नीति बनाने सुझाव आमंत्रित किये हैं। इसी सिलसिले में विचार आमंत्रित करने शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने छात्राओं को बताया कि नवीन राज्य युवा नीति के निर्माण में छात्राओं की सहभागिता निर्धारित करने हेतु शासन द्वारा सुझाव आमंत्रित किए हैं जो कि अच्छी पहल है। छात्राएं महाविद्यालय में स्थापित सुझाव पेटी में सुझाव पत्र डालकर या प्राध्यापकों को सुझाव पत्र दे सकती हैं।

डॉ. हरप्रीत रंधावा ने छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय युवा नीति के ड्रॉफ्ट में युवा विकास के लिए दस वर्षीय विजन की परिकल्पना की गई है, जिसे भारत वर्ष 2030 तक प्राप्त करना चाहता है। इसमें ‘भारत को आगे बढऩे के लिए युवाओं की क्षमता को अनलाक करने’ का प्रावधान किया गया है। इस राष्ट्रीय युवा नीति पर अपने सुझाव देकर छात्राऐं अपना पक्ष रख सकती है।

डॉ. संजय आर्य ने कहा कि युवा नीति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे वातावरण का निर्माण करना जिसमें युवा अपनी योग्यता को निखारे, आवश्यक कौशल अर्जित कर आर्थिक रूप से सशक्त बने उनमें प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और कौशल का विकास हो सके। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि सक्षम राज्य युवा नीति ही राज्य की छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायक है।

छात्राओं ने भी मंच पर आकर सुझाव प्रेषित किए। महाविद्यालय स्तर पर छात्राओं द्वारा अच्छे सुझाव का चयन कर मुख्यमंत्री के समक्ष उनके सुझावों का वाचन छात्राओं द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, डॉ. संजय आर्य, पूनम साहू, डॉ. शिरीष परसाई एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!