गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकालकर किया मतदाताओं को जागरुक

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई और एनसीसी की छात्राओं ने रैली के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया।
आज शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई ने गोद ग्राम सोनासांवरी एवं न्यास कालोनी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली एवं बाल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि इस रैली का मुख्य उददे्श्य युवा पीढ़ी को मतदान के लिए प्रेरित करना है ताकि शत-प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा कि लोकतंत्र में युवा पीढ़ी की भागीदारी अनिवार्य है, इससे युवा पीढी को मतदान प्रक्रिया से जागरूक होने का अवसर प्राप्त होता है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि हमें दुनिया के सबसे बड़े लोगतंत्र को सफल बनाना है तो हमें चुनावी साक्षरता की जरूरत है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता ने ग्राम सोनासांवरी में ग्रामीणों को बच्चों के खिलाफ हिंसा, शोषण और दुव्र्यवहार की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, अमित कुमार, स्नेहान्शु सिंह, पूनम साहू, रविंद्र चौरसिया, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्तान, डॉ. नेहा सिकरवार, एनआर मालवीय, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, रश्मि मेहरा, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!