कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंच रही भांजियां

कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल पहुंच रही भांजियां

इटारसी। विधानसभा सिवनी मालवा के ग्राम पंचायत भंडाग चिकली से जड़े गांव हल्लोर, मातापुरा की नन्हीं छात्राएं कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जा रही हैं। रोड कच्ची होने से कई जगह पानी भरा होता है और कई जगह कीचड़ होती है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आधा सैंकड़ा मकान हैं, यह समस्या छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों को भी परेशान करती है। मुख्यमंत्री स्वयं को मामा और प्रदेश के बच्चों को भांजा-भांजियां कहते हैं, लेकिन उनके भांजे-भांजियां कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाते हैं, यह मैदानी अधिकारियों को पता होने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण विनोद बारिवा, राजकुमार कासदे ने बताया कि ग्राम में 55 मकान हैं। इस खराब रोड के कारण न सिर्फ स्कूल बच्चों को बल्कि डिलीवरी वाली महिलाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस समय यहां सरकारी वाहन समय से नहीं पहुंच पाते हैं और मजबूरी में घर पर ही प्रसूति करा ली जाती है। स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी हर वर्ष इसी मार्ग से गुजर कर स्कूल जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा और किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। जो भी पार्टी का उम्मीदवार वोट मागने आता है, आश्वासन देकर ही चला जाता है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विधायक प्रेम शंकर वर्मा को ज्ञापन दे चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि आपका काम जल्दी हो जाएगा, लेकिन 18 महीने बीत गए कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा। ग्रामीण विकास नागले, मोहन, हेमंत कुमार, दिनेश, अशोक, हरनाम नागले ने विधायक एवं कलेक्टर से निवेदन किया है कि जल्दी ही इसका निरीक्षण करके कार्य को प्रगति पर लाया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!