शिक्षा के साथ कौशल विकास पर ध्यान दें छात्राएं

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने कौशल विकास (Koshal Vikas) पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में ट्रायलॉजिक प्रशिक्षण केंद्र भोपाल की ओर से विकल्प शर्मा तथा लाली पटेल ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मध्य प्रदेश द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से छात्राओं को अवगत कराया।
छात्राओं को बताया कि बेरोजगार ग्रामीण बीपीएल युवाओं (BPL Yuvao) को नौकरी उन्मुख व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में निशुल्क प्रशिक्षित करके संगठित निजी क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रायलॉजिक ने मध्यप्रदेश राज्य में इस परियोजना के लागू करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार और एसआरएलएम मध्य प्रदेश (SRLM MP) के साथ भागीदारी की है इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की ओर भी ध्यान देना चाहिए जिससे भविष्य में वह सरकारी एवं निजी क्षेत्र में प्रशिक्षुओं की मांग की पूर्ति कर सके। संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. शिरीष परसाई, रविंद्र चौरसिया, डॉ मुकेश बिष्ठ तथा गीता चौधरी उपस्थित थे।