इटारसी। आगामी कुछ माह में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। निर्वाचन आयोग का हर चुनावों से पूर्व प्रयास रहता है कि जनजागरुकता के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जाए। इसके लिए स्थानीय प्रशासन भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर काम करता है।
आज नगर पालिका परिषद के द्वारा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्राओं ने बाजार क्षेत्र में जयस्तंभ चौक पर नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की। इसके माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार का महत्व बताया और चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रितु मेहरा ने कहा कि स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास आगामी दिनों में भी चलते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अच्छी सरकार चुनने में मदद कर सकें।