सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट में शामिल होने गई गर्ल्स टीम

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट में शामिल होने गई गर्ल्स टीम

हॉकी होशंगाबाद ने शुभकामनाएं देकर गांधी मैदान से किया विदा

इटारसी। दमोह में होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट गर्ल्स हॉकी प्रतियोगिता (Hockey Compition) में भाग लेने होशंगाबाद जिले की टीम आज दोपहर में यहां से रवाना हो गयी है। टीम को हॉकी होशंगाबाद के पदाधिकारियों ने यहां गांधी मैदान से शुभकामनाएं देकर रवाना किया। हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन (President Prashant Jain) ने लड़कियों को शुभकामनाएं देकर कहा कि वे न सिर्फ स्वयं बेहतर प्रदर्शन करें बल्कि टीम का परफार्मेंस बेहतर हो, इसके लिए पूरी मेहनत से खेलें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का निजी प्रदर्शन उनके प्रदेश की टीम के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा और टीम का बेहतर प्रदर्शन उनको प्रतियोगिता में जीत की राह आसान बनायेगा। हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स ने कहा कि लड़कियां लगन से खेलें, मेहनत करें और तालमेल के साथ खेलते हुए जीत सुनिश्चित करें। सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि टीम के साथ कोच मनीष कोलते और मैनेजर महबूब खान गये हैं। टीम को वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अरुण राबर्ट, हॉकी होशंगाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष जयराज सिंह भानू, रविन्द्र जोशी, गिडियन अल्फ्रेड, राजेन्द्र सिंह टीटू सलूजा, कर्नल जुनेजा, सर्वप्रीत सिंघ भाटिया, परमीत सिंघ भाटिया, अमनकीत सिंघ भाटिया, अजय अल्बर्ट, निशांत अगस्टीन, रमाशंकर कौल दीपू, अमजद खान, डीमू बैस, बेअंत सिंह सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!