कोरोना वैक्सीन को लगाने में धर्मगुरु समाज को संदेश दें – एसडीएम

कोरोना वैक्सीन को लगाने में धर्मगुरु समाज को संदेश दें – एसडीएम

इटारसी। आज विश्राम गृह में धर्म गुरुओं की एक बैठक में उपस्थित धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध यह संघर्ष जाति, संप्रदाय और धर्म विशेष के लिए नहीं है। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष संपूर्ण मानव जाति का है और यदि हम ने शिथिलता बरती तो आगे हमारा वंश रहेगा कि नहीं हम कुछ नहीं कह सकते। यह बीमारी ऐसी आई है इस पर नियंत्रण करने में सरकारों को 2 साल लग गए। अभी भी यदि गंभीर नहीं हुए तो दुष्परिणाम हमे देखने होंगे। रघुवंशी ने धर्मगुरुओं से कहा कि आप समाज को जागृत करें। समाज आपकी बात मानता है। समाज आप पर विश्वास करता है ।और हमें उम्मीद है कि मुस्लिम समाज के लोग 17 सितंबर से शुरू हो रहै दूसरे महा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग अस्वस्थ और गंभीर विकलांग हैं। उन्हें घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। बैठक में इटारसी की मस्जिदों के धर्मगुरु उपस्थित थे। उन्होंने सामूहिक रूप से एसडीएम को आश्वासन दिया कि पहले भी उन्होंने निरंतर प्रयास किए हैं और 17 सितंबर के लिए भी करेंगे। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समस्त मुस्लिम समाज से अनुरोध किया कि वैक्सीन का टीकाकरण अवश्य कराएं। बैठक में उपस्थित होने के लिए समस्त धर्म गुरुओं का आभार एसडीएम रघुवंशी ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!