– सारिका घारू ने जय हो मध्यप्रदेश वीडियो एल्बम जारी किया
इटारसी। 1 नवम्बर 1956 को स्थापना के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य अपने 66 वर्ष पूरा कर 67 वें साल में प्रवेश करने जा रहा है। इसके स्थापना दिवस पर नवीन उपलब्धियों एवं गौरव की जानकारी देने भारत सरकार (Government of India) का नेशनल अवार्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने स्वैच्छिक प्रयास के रूप में जय हो मध्यप्रदेश- 2022 (Jai Ho Madhya Pradesh – 2022) शीर्षक से वीडियो एल्बम (Video Album) जारी किया है। इस एल्बम में तीन गीतों को शामिल किया गया है।
सारिका ने बताया कि यह प्रयास नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन किया है। सारिका ने बताया कि इन गीतों के माध्यम से महाकाल लोक (Mahakal Lok), हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई, कूनो (Kuno) में चीतों (Cheetah) का आगमन, सीएम राईज़ स्कूलों (CM Raise Schools) से शिक्षा में उत्थान , लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 (Ladli Laxmi Yojana-2) की नवीन उपलब्धियों से मध्यप्रदेश के गौरव को बताया गया है।