पतंजलि कृषि अनुसंधान हरिद्वार के जीएम ने किया विभिन्न स्थलों का दौरा

Post by: Rohit Nage

GM of Patanjali Agricultural Research Haridwar visited various sites
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पतंजलि कृषि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार अपने 02 दिवसीय इटारसी के प्रवास के दौरान केसला ब्लॉक के सिलवानी गांव का दौरा किया, जहां पर करीब 50 लघु किसानों ने मध्य प्रदेश की फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत सरसों लगाई गई है।

जिले को जैविक बनाने एवं जमीन को जहर मुक्त करने के उदेश्य से उनकी एक टीम कार्य कर रही है। इसी दौरान समय निकाल कर उन्होंने गोठी धर्मशाला में पूज्य बापू स्मृति कक्ष में जाकर उनके संस्मरणों को याद किया तथा इस कार्य की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूज्य बापू जिस स्थान पर पधारे, वह बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र स्थल है।

पवन कुमार बापू स्मृति कक्ष के संस्थापक गोठी परिवार से मिलने गये और संजय गोठी से सौजन्य भेंट कर उनका पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। उनके साथ में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला नर्मदापुरम के जिला प्रभारी मोहन गौर, पतंजलि परिवार के रवि आदित्य, भुवनेश्वर राय, कपिल गौर और विनीत चौकसे उपस्थित थे।

error: Content is protected !!