जीएम ने विधायक डॉ शर्मा से धरना स्‍थगित करने का किया अनुरोध

जीएम ने विधायक डॉ शर्मा से धरना स्‍थगित करने का किया अनुरोध

इटारसी/नर्मदापुरम। पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr Sitasaran Sharma, former Speaker of the Legislative Assembly and current MLA) से बिजली कंपनी नर्मदापुरम (Electricity Company Narmadapuram) के जीएम व्‍हीव्‍हीएस परिहार सुबह रेस्‍ट हाउस इटारसी में मिलने पहुंचे। यहां करीब 20 मिनिट तक विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) के साथ अधिकारियों की चर्चा चली।

बैठक का मुख्‍य मुददा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) द्वारा बिजली कंपनी कार्यालय (power company office) के सामने धरना रहा। दरअसल, नर्मदापुरम में पदस्‍थ डीजीएम अंकुर मिश्रा (DGM Ankur Mishra), प्रघुमन गजभिए द्वारा गलत तरीके से की जा रही कार्रवाई व नागरिकों से अभद्रता के विरुद्ध विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) ने धरने का एलान किया है, वे दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई चाहते हैं।

बैठक में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कडे शब्‍दों में कहा कि डीजीएम (DGM) अति कर रहे हैं और जबरदस्‍ती टेम्‍परिंग के केस बनाते हैं। विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) ने कहा कि मुझे बहुत से लोगों ने शिकायत की और मुझे भी शक है। डीजीएम (DGM) अपने साथ जिन लोगों को लेकर जाते हैं वे मीटर में तार फंसाकर लोगों को इनवाल्‍व कर रहे हैं।

इन्‍होंने यह भ्रष्‍टाचार का नया सिस्‍टम बना लिया है। विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) ने कहा कि हमनें कई बार जीएम से शिकायत की एकद प्रकरण को वे दिखवा लेते हैं लेकिन बाद में अन्‍य 6-7 प्रकरण बना देते हैं।

इस विषय में विधायक डॉ शर्मा (MLA Dr Sharma) ने कहा कि आज जीएम मिलने आए थे, उनसे प्राथमिक बातचीत हुई है। लेकिन कल हम पब्लिक के साथ जीएम कार्यालय जाएंगे और पब्लिक के बीच हम सारे पेपर्स साथ ले जाकर उनसे बात करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि आगे से बिना घर मालिक की मौजूदगी के किसी के घर में कोई जांच नहीं होगी और साथ ही पुराने केस में यदि ऐसी शिकायत आती है तो कर्मचारियों को आइडेंटीफाइ करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने कहा कि मैंने महाप्रबंधक महोदय से पूछा कि किस नेता के यहां दोबारा केस निकला और किसके बारे में मैंने कहा था तो उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है उन्‍होंने दैनिक भास्‍कर को ऐसी कोई बात नहीं कही। उन्‍होंने कहा कि वे भास्‍कर के संवाददाता से बात करके इसके खंडने के बारे में बोलेंगे।

इस बारे में बिजली कंपनी के जीएम व्‍हीव्‍हीएस परिहार ने कहा कि विधायक ने धरने का जो नोटिस दिया था और जिन बिंदुओं पर उनकी शिकायत थी, उन पर चर्चा हुई। जांच कराकर संतुष्‍टी पूर्वक कार्रवाई की जाएगी। मैंने माननीय विधायक से निवेदन किया है कि आगे भी शिकायत होगी तो तत्‍परता से कार्रवाई करेंगे और उनसे अनुरोध किया है कि वे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्‍थगित कर दें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!