जीएम ने ली फ्रेन्चाइजी के साथ बैठक

इटारसी। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) के जिला मुख्यालय इटारसी में महाप्रबंधक राजकुमार छानेना की अध्यक्षता में बिजनेस एरिया के समस्त फ्रेन्चाइजी की एक बैठक कर कई आधुनिक जानकारियां प्रदान की गईं।
बैठक में जानकारी दी गई है कि बीएसएनएल के भारत फाइबर ब्राडबैंड कनेक्शन में इंटरनेट की स्पीड अन्य आपरेटर्स के मुकाबले सबसे अधिक, किफायदी एवं अधिकाधिक सुविधाओं से भरपूर है। इसकी स्पीड अधिकतम 300 एमबीपीएस तक दी जा सकती है। अभी-अभी कंपनी ने ऑनलाइन टीवी की शुरुआत भी की है, जिसमें आप अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर सैंकड़ों टीवी चैनल्स, टीवी शो, मूवीज, कभी भी, कहीं भी केवल 149 प्रतिमाह के शुल्क पर देख सकते हैं।