यथार्थ ने की जीएम ट्राफी शतरंज प्रतियोगिता फतेह

Post by: Aakash Katare

इटारसी। एसपीएम के कामगार कल्याण केन्द्र (workers welfare center) में खेली गयी जीएम ट्रॉफी शतरंज प्रतियोगिता में यथार्थ जैन ने 7 अंकों के साथ जीएम ट्रॉफी पर कब्जा किया। रवि फासले को द्वितीय पुरस्कार, गौरव शाक्य को तीसरा ईनाम दिया।


प्रतियोतिा के समापन के अवसर पर महाप्रबंधक डीपी तिवारी (General Manager DP Tiwari) और शतरंज के जिला संरक्षक अतुल सेठ (District Patron Atul Seth), योगेन्द्र भदानिया उप महाप्रबंधक (Yogendra Bhadania Deputy General Manager), प्रमोद कुमार यादव प्रबंधक (Pramod Kumar Yadav Manager), खेल प्रकोष्ठ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत (BJP District President Alok Rajput) ने विजेताओं को ट्रॉफी वितरित की।

जिस में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी सात वर्ष के गर्भित भगानिया, सबसे अधिक उम्र के 85 वर्ष के डीपी बछलिया को विशेष पुरस्कार दिया।

इस प्रतियोगिता में जिले से सिवनी मालवा, इटारसी, हरदा, भोपाल, सोहागपुर, पिपरिया आदि क्षेत्रों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। बेस्ट महिला खिलाड़ी प्रियंका प्रजापति, बेस्ट खिलाड़ी पारस टिंकर, दिव्यांग खिलाड़ी महेश सिकरवार के अतिरिक्त टॉप 10 (Top – 10) खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में मुख्य आयोजक समिति  शक्ति सिंह मरकाम, आलोक, रोहित गौर प्रतिनिधि, एसपी मेहरा, योगेंद्र तिवारी, शंकर लाल चौरे, भूपेंद्र जाटव, राम कुमार गौर, गौरव दीवान, राम प्रसाद चौरे, जीपी गौर, एसके गौर, विभूति कुमार, महेश दुबे, अमित नायक, कृष्ण कुमार दोहरे, राजू मंडले, प्रद्युम्न यादव, सन्नी गौर, दीपक मेहरा आदि शामिल रहे।

इस टूर्नामेंट में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने एंट्री ले चुके थे और सभी वर्ग के बच्चे महिला एवं बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!