अभिभावकों को भड़काने वालों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे, सौंपा ज्ञापन

अभिभावकों को भड़काने वालों के खिलाफ कोर्ट जाएंगे, सौंपा ज्ञापन

इटारसी। मप्र शासन, जिला प्रशासन और उच्च न्यायालय के पूर्ण ट्यूशन फीस जमा करने के स्पष्ट आदेश के बाद भी अभिभावक संघ के कुछ सदस्यों द्वारा इसकी निरंतर अवहेलना की जा रही है, इसके विरोध में सोपास इटारसी ब्लाक के पदाधिकारियों ने एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को एक शिकायत की गई ।
सोपास के सदस्यों ने यह गुहार लगाई कि 6 माह के लंबे इंतजार के बाद अभिभावकों व स्कूल संगठनों द्वारा दायर की गई अपील पर उच्च न्यायालय ने ट्यूशन फीस जमा करने के निर्देश दिये हैं जिसका विरोध करते हुए शहर के कुछ अभिभावकों व साधन सम्पन्न अभिभावक शिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के अभिभावकों को फीस जमा नहीं करने के लिये बरगला रहे हैं और उन अभिभावकों को बहकाकर स्कूलों में बहस के लिये भेजा जा रहा हैं जो न सिर्फ कोर्ट के आदेशों का सरासर उल्लंघन बल्कि बच्चों को 8 माह से ऑनलाइन कक्षाएं तक अटैंड करने में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। ये अभिभावक निरूद्देश्य अपनी स्वार्थ पूर्ति करने बच्चों के भविष्य सेे खिलवाड़ कर रहे हैं और स्कूल संस्थाओं के खिलाफ अभिभावकों को फीस जमा नहीं करने के लिये भड़काकर आपसी वैमनस्यता का जहर शहर के वातावरण में पर्चे बांटकर घोल रहे हैं।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि स्कूल संचालक विपरीत परिस्थितियों और आर्थिक बदहाली के बाद भी शिक्षा और विद्यार्थी के पवित्र रिश्ते को निभाने में लगे हैं किंतु अब हमारे अस्तित्व को ललकारा जाने लगा है। रोजगार को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है जिसके विरोध में सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डॉयरेक्टर्स प्रदेश व्यापी आंदोलन (अस्तित्व की पुकार )के लिये मजबूर हैं। ज्ञापन के माध्यम से सोपास के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी से यह गुहार की है कि यदि समय रहते अभिभावकों के इस निज स्वार्थपूर्ति कर शहर में वैमनस्यता फैला रहे समूह को नहीं रोका गया तो शिक्षक, शिक्षा और अभिभावकों के रिश्तों में हमेशा के लिये दरार आ जायेगी।
आजके इस ज्ञापन के साथ ही सोपास के सदस्यों ने हाईकोर्ट वकील से चर्चा कर निरंतर की जा रही इस अवहेलना के खिलाफ,अभिभावक संघ के कतिपय सदस्यों और गलत प्रचार कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर भी विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सोपास ब्लॉक इटारसी के अध्यक्ष संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विजय मनवानी, सचिव अजय चौकसे, संरक्षक उमेश चौकसे, सोपास के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य प्रशांत जैन, प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!