जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक : एसडीओपी

Aakash Katare

सिवनी मालवा। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (Directorate of Public Instruction Bhopal) के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा (Government Higher Secondary School Somalwada) में कॅरियर मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी मालवा आकांक्षा चतुर्वेदी एवं विशेष अतिथि बीएचआरसी समूह के संस्थापक डॉ विशाल सिंह बघेल उपस्थित थे।

एसडीओपी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है। जीवन में कभी भी कोई काम छोटा नहीं होता, छोटे से काम से ही जीवन में लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। मैंने भी शासकीय स्कूल में अपनी पढ़ाई लिखाई की है।

डॉ विशाल सिंह बघेल ने करते हुए कहा कि छात्राएं 12 वी उत्तीर्ण होकर नर्सिंग का कोर्स कर सकतीं हैं। छात्र छात्राओं ने एसडीओपी एवं डॉ विशाल सिंह बघेल से संवाद भी किया।

कैरियर मार्गदर्शन मेला में डॉ. पूनम राजपूत एवं सिवनी डिग्री कॉलेज के शिक्षक अजय सिंह राजपूत ने भी छात्र छात्राओं को कैरियर के संबंध में प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, विद्यार्थियों को विषय चयन एवं कैरियर संबंधी जानकारियों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। मेले में शासकीय हाई स्कूल मकोडिय़ा के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

संचालन प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में सरपंच दुर्गाबाई परते, पूर्व सरपंच विनय हणे, उपसरपंच त्रिलोकी गौर, ग्राम पंचायत सचिव चंद्रकांत मालवीय, सहायक सचिव प्रदीप गौर, समाजसेवी रवि गोरेवर, हाईस्कूल मकोडिय़ा के प्राचार्य हरिप्रसाद परेवा, ईश्वर बिश्नोई, शैलेंद्र रामटेके एवं संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षक अखिलेश यादव ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!