बुजुर्ग महिला के गले से छीनी सोने की चेन

होशंगाबाद। देवामाई की समाधि (Tomb of Devamai)के पास सदर बाजार (Sadar Bazar)से दो अज्ञात आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन (Gold chain)छीनकर फरार हो गये। चेन की कीमत 45 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार महिला शशिबाई पति त्रिवेणी प्रसाद तिवारी (Shashibai Pati Triveni Prasad Tiwari)65 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि दो अज्ञात आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन खींचकर लूट ली और फरार हो गये। पुलिस (police)ने प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: