सुखद समाचार : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन का उन्नयन निश्चित

सुखद समाचार : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन का उन्नयन निश्चित

पत्र संपादक के नाम

महोदय,

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इटारसी रेलवे स्टेशन का उन्नयन निश्चित ही सुखद समाचार है । हालांकि दिनों – दिन यात्रियों की सुविधाओं में कमी दुख का विषय है। कम टिकट विंडो, महिला पुरुषों के एक ही टिकट लाईन में खड़े होने की बाध्यता, प्लेटफार्म क्रमांक 2-3 पर लिफ्ट का अभाव, अक्सर खराब रहने वाले एस्कलेटर, उपलब्ध लिफ्ट का आमतौर पर बन्द रहना, अवैध वेंडर्स, प्रिंट मूल्य से अधिक रेट पर सामग्री का विक्रय जैसी कितनी ही समस्याएं हैं जिनके हल के लिये किसी को चिंता नहीं है।

जी टी एक्सप्रेस का समय जहां सुबह 2 घंटे पीछे कर दिया गया । वहीं नई दिल्ली जाने वाली जी टी के समय में भी लगभग 2 घन्टे का मनमाने ढंग से फेरबदल कर दिया गया । अब यह पूर्व निर्धारित समय से पहले आने लगी । इससे सबसे ज्यादा रोजाना आने-जाने वाले यात्री प्रभावित हुए हैं ।

इनमें भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम्, इटारसी, घोड़ा डोंगरी, बैतूल, आमला, पांढुरना, नागपुर की ओर आने-जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में प्रभावित हुए हैं। कुछ दिन बाद फ्लाई ओव्हर बन जाने से सुपर फास्ट ट्रेनें बिना इटारसी रुके निकल जाया करेंगीं और हम खड़े-खड़े तमाशा देखते रह जायेंगे। यही हमारी नियति है क्योंकि लापरवाह जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र की जनता का यही हश्र तय है।

ये हमारे क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि अब तक हमें लगभग सभी सांसद निकम्मे मिले जिन्हें हम टी वी पर संसद में सोते देखते रहे और अपने भाग्य को कोसते रहे । खैर । अभी पिछले कुछ दिनों में ट्रेन में चढ़ने – उतरने वाले यात्रियों के फिसल कर गिरने से ट्रेन के नीचे आ जाने की घटनाओं में तेजी आई है।

उसका सीधा सा कारण ये है कि ट्रेन के डिब्बे तथा प्लेटफार्म के बीच में काफी गेप रहता है । मगर इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा अधिकारी का ध्यान ही नहीं जाता। जबकि आये दिन इटारसी रेलवे स्टेशन पर जी एम और डी आर एम स्तर के अधिकारियों के दौरे होते रहते हैं। खैर । वो तो भला हो जी आर पी / आर पी एफ के जवानों का जो अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे यात्रियों को बचा लेते हैं।

अफसोस कि न तो जनप्रतिनिधियों को कोई शर्म है न ही रेलवे के अधिकारियों को कोई शर्मोहया है। बेचारे यात्री ये सब झेलने के लिये विवश हैं क्योंकि वे गैर जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और लापरवाह अधिकारियों के आगे लाचार हैं।

विनोद कुशवाहा, इटारसी.

मोबाइल न. 9644543026

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: