सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब 20 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

Post by: Poonam Soni

कर्मचारियों के लिए 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली (Diwali) का बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि लंबे इंतजार के बाद सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 8 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। इस प्रकार कुल महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़कर 20 फीसदी हो गया है। इससे पहले कुल महंगाई भत्ता 12 फीसदी मिलता था। सातवें वेतनमान (seventh pay scale) के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकारी कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। यह बढ़ोत्तरी नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगी। कोरोनाकाल में प्रदेश की आर्थिक स्थिति के कारण सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि (pay raise) पर भी रोक लगा दी गई थी।

फीसदी एयिर को वेतन के साथ दिया जाएगा
सरकार के मुताबिक नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले 50 फीसदी एरियर को अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा। जबकि लंबित वेतनवृद्धि की बची हुई राशि का पचास फीसदी, फरवरी 2022 के वेतन में जोड़ा जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी इधर, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी गुरुवार को बड़ा फैसला हो सकता है।

डीए की नई दर यह है
डीए की नई दर 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी हो गई है। यदि आज डीए में तीन फीसदी की बढ़ोत्तरी हो जाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते की नई दर 31 फीसदी हो जाएगी। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए साल में दो बार (जनवरी और जुलाई में) महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में संशोधन होता है। लेकिन, कोरोना काल में तीन किस्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!