युवाओं के लिए खुशखबरी, एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10 परीक्षाएं आयोजित

युवाओं के लिए खुशखबरी, एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10 परीक्षाएं आयोजित

भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद नए साल 2022 में मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) द्वारा 10 बड़ी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021, 8 जनवरी से शुरू होगी तो वही शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो गया है। यह परीक्षा 5 मार्च 2022 को प्रदेश के 16 शहरों में आयोजित की जाएगी।

इस तिथि पर यह परीक्षा होंगी आयोजित
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और और ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में 5000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती होनी है। प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 के लिए 14 दिसंबर 2021 से एक बार फिर विंडो को ओपन किया गया है। इसके तहत ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरु हो गए है, जो कि 28 दिसंबर तक भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अप्रैल से मई तक ये परीक्षाएं भी होंगी

समूह-2 व उपसमूह 1 के तहत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी पद, समूह-4 सहायक ग्रेड-3, स्टेनाेटॉपिस्ट, स्टेनाेग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर और समूह 3 उपयंत्री पद के लिए भर्ती परीक्षा अप्रैल 2022 में हाेगी।
समूह 1 व उपसमूह 1 के तहत जिला प्रबंधक कृषि व अन्य पद की भर्ती परीक्षा अप्रैल-मई में हाेगी।
समूह 2 व उपसमूह 2 में कनिष्ठ लेखा अधिकारी और समूह 1 व उपसमूह 3 की हाउस कीपर, साइकेट्रिक, साेशल वर्कर व अन्य पद के लिए भर्ती परीक्षा मई में हाेगी।
काैशल विकास संचालनालय के तहत प्रशिक्षण अधिकारी के पद की परीक्षा भी मई में ही हाेगी। समूह 2 उप समूह 3 के सहायक लाेक विश्लेषक, रसायनज्ञ 2 व अन्य पद के लिए परीक्षा मई में हाेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!