दो दर्जन लोगों का सामान जब्त, ढाई हजार जुर्माना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) के राजस्व अमले ने आज अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti-encroachment campaign) के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक लोगों का सामान जब्त किया और लगभग ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
सहायक राजस्व अधिकारी विकास वाघमारे (Assistant Revenue Officer Vikas Waghmare) ने ताया कि आज 25 लोगों का सामान जब्त किया है। इसमें वेल्डिंग की दुकान से लोहे के एंगल जो रोड तक रखकर यातायात में बाधा बन रहे थे, समझाईश के बावजूद बीच रोड पर फलों का ठेले लगाने वालों के फल जब्त किये, रोड पर दुकान लगाए एक दुकानदार के नारियल जब्त किये। इन लोगों से करीब ढाई हजार रुपए का जुर्माना करके सामान वापस दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!