गोपाष्टमी (Gopashtami) के अवसर पर गोबर खरीदी प्रारंभ

गोपाष्टमी (Gopashtami) के अवसर पर गोबर खरीदी प्रारंभ

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में पहली बार नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति, समर्थ आर्मी नर्मदापुरम, गौ सेवा समिति द्वारा एक नई पहल गोपाष्टमी के पावन अवसर से गौमाता की विधि विधान से पूजन करके ग्राम रैसलपुर में गोबर खरीदी प्रारंभ की गई। समिति ने योजना का नाम गौधन रक्षा योजना रखा है। जिसमे गाँवो एवं नगर में खरीदी केंद्र बना कर गौपालकों से गोबर खरीदी और गौमूत्र खरीदी की जाएगी। जिससे समिति द्वारा गोबर खरीदकर विभिन्न प्रकार की चीजें बनवाई जाएगी। जैसे गोबर के दीपक, गमले, कंडे, खाद, मुर्तिया, वर्तन, प्लास्टर, ईट, पेपर सहित अन्य चीजे। इसके साथ ही गांव के लोगों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़को पर छोड़ी जाने वाली गायों की सुरक्षा व गौपालन की और गांव व शहर के लोगो को फिर से जोड़कर उन्हें गौ माता के प्रति जागरूक करना है। समिति की इस पहल से गाँवो में रोजगार बढ़ेगा, अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे। साथ ही शहर व गांवो में घूमने वाली गौमाता की रोकथाम व फसल को नुकसान नहीं होगा। योजना का शुभारंभ होशंगाबाद जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी (District President Sangeeta Solanki) ने किया। इस अवसर पर हरीश केवट, वैभव सिंह सोलंकी, मालती केवट, सोना बाई, कलाबती बाई, सिद्धार्थ, अभिषेक, विकास एवं अन्य उपस्थित थें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!