- – इटारसी में लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बोले वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा
इटारसी। सेवा ही संस्कार शब्दों से नहीं भाव से आता है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश शर्मा पिछले 3 दशकों से अधिक समय से चिकित्सा के माध्यम से इटारसी-नर्मदापुरम की जनता की सेवा में रत हैं। डॉ राजेश शर्मा के नेतृत्व में नर्मदा जीवनदायिनी ने चिकित्सा आपके द्वार विचार को केंद्र में रखकर एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन इटारसी के जय स्तंभ चौक पर किया। शिविर में इटारसी व आसपास के क्षेत्र से आये लोगों को निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराया।
शिविर में शुगर, बीपी, माइग्रेन, हृदय के अनेक रोगों, हड्डी के विभिन्न रोगों के 312 मरीजों ने निशुल्क परामर्श प्राप्त किया। इस फ्री कैम्प में आधुनिक जीवनशैली जन्य रोगों की रोकथाम किस प्रकार की जा सकती है, विषय पर डॉ राजेश शर्मा ने आये मरीजों से चर्चा की। डॉ. शर्मा ने कहा कि लोगों की जागरूकता के कारण अब वायरस व बैक्टेरिया से होने वाले रोग जैसे हैजा, टीबी, कॉलरा, चिकन पॉक्स, जैसी बीमारियों में काफी कमी आई है। किंतु अब वे बीमारियां आमजन को घेरने लगी हैं जो पहले समय में विद्यमान ही नहीं थी। अब नकारात्मक मानसिकता, अस्त व्यस्त जीवनशैली, शारीरिक श्रम का अभाव और पोषण विहीन भोजन के कारण ही राजरोग जैसे बीपी, शुगर, हृदय की बीमारियां होने लगी हैं।
डॉ शर्मा ने कहा कि अभी भी समय है कि हम जाग जाएं। अपने रोजमर्रा के जीवन मे यदि छोटे-छोटे परिवर्तन करें तो इन सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। योग, ध्यान प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करें। कलयुग के विष नमक और शक्कर को कम से कम उपयोग में लाएं। अधिक से अधिक प्रकृति के नजदीक रहें। कच्ची हरी पत्तेदार सब्जियों और फलों को अपने भोजन का हिस्सा बनाये। और सबसे बढ़कर अपने नजरिये को सकारात्मक रखें। डॉ राजेश शर्मा को अपने बीच पाकर आमजन बहुत प्रसन्न थे। ज्ञात हो कि डॉ राजेश शर्मा निरंतर नर्मदापुरम इटारसी क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा रहे हैं। कैम्प में आये पीडि़तों ने डॉ राजेश शर्मा का आभार माना।