इटारसी। मैंने टीका लगवा लिया है, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं हैं। यह कहना है, नगर में रहने वाले दिव्यांग मसूद अली (Masood Ali) का, जिन्होंने वैक्सीनेशन महाअभियान का हिस्सा बन टीका लगवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई हैं। उन्होंने आज जल्दी सुबह अपने नजदीकी सेंटर नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला पर पहुंचकर टीका लगवाया है।
नायब तहसीलदार पूनम साहू (Poonam Sahu) ने टीका लगवाने में उनका सहयोग किया। मसूद अली का कद छोटा है लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होने टीकाकरण महाअभियान में प्रेरक के रूप में मिसाल पेश की है। वे कहते हैं कि टीकाकरण महाअभियान कोरोना महामारी के निर्मूलन तथा मानव जाति को कोरोना के कहर से बचाने के लिए हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chohan) की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने सभी से आग्रह किया की वे भी इस अभियान का आगे आकर लाभ उठाएं। टीका न केवल कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है बल्कि मानव जाति की सुरक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी भी हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है, अधिकारियों द्वारा भी टीका लगवाने में सहयोग किया जा रहा है।