मुख्यमंत्री से से चर्चा के बाद शासकीय चिकित्सकों की हड़ताल स्थगित
भोपाल/इटारसी। मप्र चिकित्सक महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के डॉक्टरों हड़ताल स्थगित हो गई है। चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बातचीत के बाद सुबह हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गई। चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ भी मुलाकात हुई। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने महासंघ की मांगों को लेकर हाईपॉवर कमेटी बनाने पर सहमति जताते हुए कहा कि ये कमेटी समय सीमा में विचार कर रिपोर्ट देगी।
आज सुबह हड़ताल खत्म होने से पूर्व अपनी योजना अनुसार शासकीय/स्वशासी चिकित्सक महासंघ के प्रदेश व्यापी कार्य बंद आंदोलन के तहत यहां इटारसी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक सुबह 9 बजे से हड़ताल पर रहे और अपनी प्रमुख प्रमुख मांगों को लेकर चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर राकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा।