इटारसी। मध्य प्रदेश शासन ने उपार्जन वर्ष 2023 24 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए किसानों द्वारा पंजीयन की तिथि को दूसरी बार 16 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पूर्व भी पंजीयन की तिथि को 10 मार्च कर दिया था। पहले यह 1 मार्च तक थी।
शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के व्यस्त रहने की वजह से पर्याप्त संख्या में पंजीयन नहीं होने की वजह से शासन ने फिर से पंजीयन की तिथि को आगे बढ़ाकर 16 मार्च तक कर दिया है।
शासन का मानना यह है कि अभी तक किसानों की व्यवस्था की वजह से शायद उनके द्वारा गेहूं के उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं कराया जा सका है, अब जो किसान पंजीयन नहीं करा सके हैं, वह भी 16 मार्च तक पंजीयन करा पाएंगे।