इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) इटारसी (Itarsi) की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कुमकुम जैन (Dr. Kumkum Jain) लगभग 42 वर्ष की शासकीय सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गई हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया। महाविद्यालय परिवार ने डॉ. कुमकुम जैन का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
डॉ. जैन ने पूर्व में प्राचार्य का दायित्व सफलता के साथ पूर्ण किया। इन्होंने ने महाविद्यालय की ख्याति को उच्च स्तर पर पहुंचाया है। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी, हेमंत गोहिया, शोभा मीणा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, करिश्मा कश्यप, सरिता मेहरा, एनआर मालवीय, सुरेश मालवीय, एसके कुशवाहा, हरिशंकर निगोते, गजेंद्र भदौरिया, बीना बाई, गुलाब बाई उपस्थित थीं।