इटारसी। वेयरहाउस पवारखेड़ा-रैसलपुर में आज 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना खरीदी केंद्र का शुभारंभ पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने किया है।
उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से रबी सीजन की फसलों का शासकीय उपार्जन कार्य प्रारंभ करने के निर्देश शासन ने दिए थे। इसी तारतम्य में वेयरहाउस पवारखेड़ा, रैसलपुर के प्रांगण में चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी का केंद्र बनाया गया है। इसका शुभारंभ पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर उन्होंने धर्म कांटे का विधिवत पूजन किया तथा वेयरहाउस प्रबंधक वीके विसारे के साथ गोदाम का निरीक्षण भी किया। यहां किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की।
इस अवसर पर वेयरहाउस प्रबंधन समिति के सदस्य श्याम पटेल, विनय पटेल, अभिषेक जाटव एवं मध्य प्रदेश वेयर हाउस क्षेत्रीय कार्यालय से भीम सिंह डावर, गौरव पटेल एवं गुंजन शर्मा सहित अन्य स्टाफ तुलावटी, हम्माल व मुकदम आदि मौजूद थे। इस वेयरहाउस में नर्मदा अंचल सहकारी सेवा समिति द्वारा चने का खरीदी कार्य किया जाएगा।