---Advertisement---
Learn Tally Prime

10वी, 12वी परीक्षाओं की तारीख बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार

By
On:
Follow Us

CM की बैठक में होगा फैसला

होशंगाबाद /भोपाल। बीते दिनों ही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था लेकिन अब फिर से परीक्षाओं पर कोरना का डर मडराने लगा है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए बोर्ड अब 10वीं-12वीं (हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी) की परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

बैठक में होगा फैसला
आने वाली 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षाएं शुरू होनी है। वहीं बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला ले सकता है। जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में मौजूदा हालातों पर कलेक्टरों से चर्चा करेंगे।

बता दें कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में 15 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय हो चुका है। ऐसी स्थिति में कक्षा 9वीं व 11वीं की लिखित परीक्षाओं की तैयारी नहीं हो पाएगी। ऐसे में सरकार दोनों परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से कराने पर विचार कर रही है। यानी विद्यार्थी घर बैठे ही पेपर हल करेगा। तेजी से बढ़ रहे केस पूरे मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 2546 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 298057 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3998 पहुंची है। वहीं इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 638 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70309 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 962 लोग जान गवां चुके हैं।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!