शासकीय नर्मदा महाविद्यालय हुआ प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Transport and School Education Minister Rao Uday Pratap Singh) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की परिकल्पना राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सबसे पहले मप्र ने अपना कर लागू किया है। मप्र पहला ऐसा राज्य है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अपने महाविद्यालयों में शिक्षा दे रहा है। वे रविवार को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। नर्मदा महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) का दर्जा दिया गया है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसरों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राव ने कहा कि आज शासकीय नर्मदा महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बन गया है। पूरे प्रदेश में मात्र 55 महाविद्यालयों को ही यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्री राव ने कहा कि सरकार महाविद्यालय में सभी प्रकार के संशाधन जुटाकर भेज सकती है लेकिन अंत में विद्यार्थियों को पढ़ाई में मेहनत करनी होगी। प्रोफेसरों को भी समपिर्त भाव से बच्चों को ज्ञान अर्जन करने में मदद करनी होगी। प्रोफेसर विद्यार्थियों का जीवन संवारने में अपना जी जान लगा दें। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर बच्चों के जीवन को संवारने में यदि मेहनत करेंगे तो बच्चों को भी जीवन में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा।

मंत्री श्री राव ने कहा कि माता पिता के बाद शिक्षकों का आदर किया जाता है। अत: शिक्षक महाविद्यालय में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर देश के लिए नया भविष्य गढ़ें। उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम जिले में 40 से 50 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल बनाए जा रहे हैं। स्कूल में लैब लायब्रेरी, खेल का स्थान सभी बनाकर दिया जा रहा है। इसका समुचित उपयोग करना अब विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है।

प्रदेश के 55 महाविद्यालयों का आज प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय की सौगात मिली है। मुख्य कार्यक्रम इंदौर में आयोजित किया था। कार्यक्रम में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सभी जिलों के साथ नर्मदापुरम के शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि वे स्वयं इस महाविद्यालय के छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो संपूर्ण भारत वर्ष में नर्मदापुरम जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय का महत्व बढ़ेगा। भोपाल के छात्र भी यहां पर एडमीशन लेना चाहेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य लेकर चलें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता हासिल करें। राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया ने नर्मदा महाविद्यालय का चयन प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालय होने पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जिससे स्वरोजगार प्राप्त होगा।

नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि आज उन्हें यह देखकर बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि जिस महाविद्यालय की नींव उनके पिता ने रखी थी आज वो भव्य रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा महाविद्यालय हमेशा टॉप पर रहा है और आज वो उत्कृष्ट होने जा रहा है। सरकार ने अपना काम कर दिया है अब छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी पढ़ाई से महाविद्यालय को उच्चतम स्तर पर लें जाए। सिवनीमालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि महाविद्यायल में पढ़ाई के अलावा संगीत, खेल एवं स्वरोजगार जैसे पाठ्यक्रम भी होंगे। जिसमें छात्रों को रोजगार की गारंटी होगी। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित कॉलेज का चयन प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस के लिए किया है। महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने के लिए 1 कक्ष बनाया गया है। विद्या वन भी स्थापित गया है। मुख्य विषयों के पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। कैम्पस डवलपमेंट के लिए राशि प्राप्त हुई है। वाणिज्य भवन, होस्टल, पार्किंग, सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

प्राचार्य ओएन चौबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार से जानकारी दी। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, नर्मदापुरम संभागायुक्त केजी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, प्रशांत हर्णे एवं राकेश फौजदार सहित जनप्रतिनिधि, छात्र छात्राएं, प्रोफेसर एवं लेक्चेरर मौजूद थे।

बस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय की 2 बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नरोलिया एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ कक्ष का अवलोकन किया और विद्या वन में पौधरोपण किया। संभागायुक्त केजी तिवारी ने भी पौधरोपण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!