बुजुर्गों का सम्मान करने भोपाल से शॉल साथ में लाए राज्यपाल

बुजुर्गों का सम्मान करने भोपाल से शॉल साथ में लाए राज्यपाल

विद्यार्थियों को भी स्कूल बैग भेंट किए

बैतूल। प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम बाचा के भ्रमण के दौरान यहां के पांच बुजुर्गों का शाल प्रदान कर सम्मान किया। सम्मान करने के लिए राज्यपाल शाल स्वयं भोपाल से लेकर आए थे। ग्राम के जिन बुजुर्गों का सम्मान किया गया उनमें नरबदी बाई कवड़े, भागीरथी बाई धुर्वे,  फूलिया बाई, शिवप्रसाद कवड़े एवं शेषलाल कवड़े शामिल थे। इस दौरान राज्यपाल द्वारा दस स्कूली छात्र-छात्राओं को भी स्कूल बेग प्रदान किए गए। उक्त स्कूल बेग भी राज्यपाल भोपाल से अपने साथ लेकर आए थे।

शाहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का अवलोकन
प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने मंगलवार को जिले के शाहपुर में चार करोड़ उनतीस लाख की लागत से पीआईयू द्वारा निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यहां चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही भर्ती मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री पटेल ने यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी हासिल की। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (Collector Amanbir Singh Bains) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने उनको यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी मुहैया करवाई। गौरतलब है कि शाहपुर क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में नया भवन उपयोगी सिद्ध होगा। सांसद डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, उप प्रधान श्री नरेश फाटे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!