मढ़ई में राज्यपाल ने लिया जंगल सफारी का आनंद

मढ़ई में राज्यपाल ने लिया जंगल सफारी का आनंद

लगदा राउंड पर घूमा राज्यपाल का परिवार देखे कई वन्यजीव

सोहागपुर। (राजेश शुक्ला) मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) मंगलवार को अपने परिवार के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के प्राकृतिक पर्यटन केंद्र मढ़ई पहुंचे। मढ़ई के कई टूरिस्ट पॉइंट में से राज्यपाल ने लगदा राउंड का भ्रमण किया । लगभग डेढ़ घंटे जंगल सफारी के दौरान राज्यपाल को कई वन्यजीवों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। राज्यपाल के साथ जंगल सफारी में गाइडों के अलावा फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति (Field Director L Krishnamurthy), एसडीओ संदेश महेश्वरी (SDO Sandesh Maheshwari) भी साथ रहे। डेढ़ घंटे जंगल सफारी के बाद मढ़ई पहुंचे राज्यपाल का काफिला वोट से सारंगपुर घाट पहुंचा । राज्यपाल ने सारंगपुर घाट पर उपस्थित पर्यटकों से सामान्य अभिवादन किया और कोई चर्चा नहीं की क्योंकि प्रोटोकॉल था कि उन्हें तत्काल निकलना है। यहां अपने वाहनों से राज्यपाल काफिले के साथ होशंगाबाद की ओर रवाना हो गए। राज्यपाल ज्यादा समय किसी से बात नहीं कर पाए। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की शान मढ़ई पर्यटक, सेलिब्रिटी एवं नेताओं के लिए जंगल भ्रमण की पहली पसंद बन गया है।

rajyapal 01

राज्यपाल की पिपरिया रूट से वापसी
मढ़ई से होशंगाबाद जाने के लिए तवा पुल पर से गुजरना होता है। इस समय तवा पुल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से सभी वाहन आरी सांगाखेड़ा बांद्राभान होते हुए ग्रामीण रोड से होशंगाबाद पहुंच रहे हैं। इस परेशानी से बचने के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) का काफिला मंगलवार को पिपरिया बरेली के रास्ते से भोपाल के लिए रवाना हुआ। राज्यपाल का काफिला करीब पौने चार बजे दोपहर में राज्यमार्ग क्रमांक 22 से होते हुए सोहागपुर नगर से निकला था। नगरीय क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!