राज्यपाल मंगुभाई पटेल स्वतंत्रता दिवस पर पचमढ़ी में करेंगे ध्वजारोहण

राज्यपाल मंगुभाई पटेल स्वतंत्रता दिवस पर पचमढ़ी में करेंगे ध्वजारोहण

– कलेक्टर एसपी ने पचमढ़ी में कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण

नर्मदापुरम। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर जिले के पचमढ़ी (Pachmarhi) स्थित राजभवन (Raj Bhavan) में ध्वजारोहण (flag hoisting)करेंगे। रविवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) ने पचमढ़ी में राज्यपाल श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण कार्यक्रम, मंच व्यवस्था, गणमान्य नागरिकों के आमंत्रण, ट्रैफिक, पार्किंग, सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यक्रमों के लिए सौंपे दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें।

अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, एसडीएम पिपरिया संतोष तिवारी, एसडीओपी पिपरिया, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, आरआई विजय शंकर दुबे, ईई पीडब्ल्यूडी वीके शर्मा, सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी कैलाश गुर्धे, जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: