राज्यपाल पटेल द्वारा पासपोर्ट कार्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन

राज्यपाल पटेल द्वारा पासपोर्ट कार्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन

भोपाल। विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) द्वारा विश्व हिन्दी दिवस 2020 (World Hindi Day 2020) के अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) भोपाल को वर्ष 2019 के दौरान सरकारी काम काज में राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग के लिए सम्मानित किया गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रश्मि बघेल (Regional Passport Officer Rashmi Baghel) ने बताया कि वार्षिक पत्रिका के द्वितीय अंक में सकारात्मक आलेखों, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पर आधारित लेख और कार्यालय की गतिविधियों का संयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि हिन्दी के मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय द्वारा पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कोविड.19 गाइड लाइन का संवेदनशीलता के साथ पालन करते हुए नवीन शैली के अनुरुप पासपोर्ट सेवा केन्द्रों, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों को चरणबद्ध तरीके से पुनरू संचालित किया गया। लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए वर्चुअल पासपोर्ट अदालत का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सहायक पासपोर्ट अधिकारी गोपाल गणेश रेड्डी और वंदना रेड्डी भी मौजूद थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!