राज्यपाल ने किया पीटीएस पचमढ़ी का अवलोकन

राज्यपाल ने किया पीटीएस पचमढ़ी का अवलोकन

होशंगाबाद। राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने शनिवार को पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पचमढ़ी का भ्रमण किया।पटेल ने प्रशिक्षण स्कूल स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रशिक्षण स्कूल के विश्राम कक्ष, भोजना कक्ष आदि का भी अवलोकन किया। नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के ट्रेनिंग शेड्यूल के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान राज्यपाल पटेल ने नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के हथियार अभ्यास प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। राज्यपाल पटेल ने पुलिस प्रशिक्षण स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने जामुन की विशेष प्रजाति का पौधा रोपा।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल निमिषा पांडे ने पुलिस प्रशिक्षण स्कूल पचमढ़ी की ओर से स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट किया। इससे पूर्व राज्यपाल पटेल ने पचमढ़ी के बड़ा महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश व देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh), एसडीएम पिपरिया नितिन टाले (SDM Pipariya Nitin Tale), एसडीओपी शिवेंदु जोशी (SDOP Shivendu Joshi) उपस्थित रहे।

IMG 20211009 WA0129

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!