राज्यपाल कल से तीन दिन होशंगाबाद और पचमढ़ी में रहेंगे

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) 8 अक्टूबर शुक्रवार को होशंगाबाद आएंगे।पटेल तीन दिवसीय प्रवास पर होशंगाबाद आ रहे हैं। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल पटेल 8 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे राजभवन पचमढ़ी पहुंचेंगे।
राजभवन पचमढ़ी में स्थानीय प्रशासन के साथ पचमढ़ी के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल पटेल 9 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे राजभवन पचमढ़ी में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात दोपहर बाद 4 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी का भ्रमण करेंगे। राज्यपाल पटेल 10 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे पचमढ़ी के ग्राम पगारा का भ्रमण करेंगे। इसके बाद ग्राम पगारा से प्रस्थान कर प्रात: 10:45 बजे सर्किट हाउस होशंगाबाद पहुंचेंगे एवं प्रात: 11:15 बजे राजभवन भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!