जीपीएस ने निकाली तिरंगा रैली, सरदार पटेल को किया नमन

Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने स्कूल प्रांगण से न्यास कॉलोनी सतरास्ता तक तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure), स्कूल डायरेक्टर मो जाफर सिद्दीकी (Mohd. Jafar Siddiqui) और मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui), प्रिंसिपल विशाल शुक्ला (Principal Vishal Shukla) और स्कूल स्टॉफ भी सम्मलित हुआ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) सतरास्ते पर नगरपालिका अध्यक्ष और स्कूल के दोनों संचालक और प्रिंसिपल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्कूली बच्चे नगर पालिका द्वारा आयोजित तिरंगा रैली में सम्मलित हुए, जिसे विधायक सीतासरन शर्मा द्वारा जयस्तंभ के लिए रवाना किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!