गोंचीतरोंदा में जुआ खेलते आधा दर्जन पकड़ाए
इटारसी। समीपस्थ ग्राम गोंचीतरोंदा (gonchittaronda) में जुआ खेलते करीब आधा दर्जन लोगों को पथरोटा (Pathrota) पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश गड्डी और नगद रुपए जब्त किये हैं। सभी के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गोंचीतरोंदा में अमन दीक्षित (Aman Dixit) के घर के सामने जुआ खेल रहे अमन पिता अनिल दीक्षित, रविन्द्र पिता महादेव बड़कुल, सुमित पिता विनोद निवारिया, शेख समीर पिता शेख ताहिर, अक्षय पिता प्रभुदयाल वैदराज को गिरफ्तार किया है। ये सभी ग्राम गोंचीतरोंदा के रहने वाले हैं।