
krasi upaj mandi
कृषि उपज मंडी में सोमवार से होगी अनाज की खरीदी
इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) में नया कारोबार सोमवार से शुरू होगा। व्यापारी एसोसिएशन ने मंडी प्रबंधन को सूचना दी है कि दीपावली मुहूर्त में 2 नवंबर मंगलवार से 6 नवंबर शनिवार तक व्यापार बंद रखेंगे। 7 नवंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। अतः मंडी का घोष विक्रय एवं नीलामी संबंधी समस्त कार्य सोमवार 8 नवंबर से मुहूर्त समय प्रातः 10:16 बजे पर करने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। मंडी प्रबंधन ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह सोमवार के पूर्व अपना अनाज विक्रय के लिए ना लेकर आएं।