इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) में नया कारोबार सोमवार से शुरू होगा। व्यापारी एसोसिएशन ने मंडी प्रबंधन को सूचना दी है कि दीपावली मुहूर्त में 2 नवंबर मंगलवार से 6 नवंबर शनिवार तक व्यापार बंद रखेंगे। 7 नवंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। अतः मंडी का घोष विक्रय एवं नीलामी संबंधी समस्त कार्य सोमवार 8 नवंबर से मुहूर्त समय प्रातः 10:16 बजे पर करने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। मंडी प्रबंधन ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह सोमवार के पूर्व अपना अनाज विक्रय के लिए ना लेकर आएं।